Thela Gaadi Success Story: मोजे बेचने वाले ने बनाया करोडो का बिज़नस जाने पूरी कहानी विस्तार में!

Thela Gaadi Success Story: मित्रो आजकल हर दिन भारत में नए नए स्टार्टअप शुरू होते हुए देखने के लिए मिल जाते है उसमे कुछ हे स्टार्टअप चलते है कुछ नहीं इसी चीज़ को देखते हुए आज हम आपको बताने वाले एक स्टार्टअप के बारे में जिसकी कहानी सुनके आपको काफी प्रेरणा मिलेगी.

इस स्टोरी में हम आपको बताने वाले है की कैसे एक मोज़े बेचने वाले व्यक्ति ने अपना करोड़ो का बिज़नस खड़ा किया है जो की हर व्यक्ति के लिए कर पाना काफी मुश्किल है मित्रो अगर आप भी एक बिज़नस स्टार्ट करने के बारे में सोच रहे है तो इस कहानी को पूरा है अंत तक पढ़े ताकि इस कहानी से आपको अपना बिज़नस स्टार्ट करने के लिए प्रेरणा मिल सके तो चलिए दोस्तों शुरू करते है

Thela Gaadi Story Overview

लेख का शीर्षकThela Gaadi Success Story
स्टार्टअप का नामThela Gaadi
संस्थापककपिल गर्ग
गृह स्थानजयपुर, भारत
Thela Gaadi Revenue (FY 2023)₹1.8 करोड़
आधिकारिक वेबसाइटhttps://thelagaadi.com/
Thela Gaadi Success Story

दोस्तों यह कहानी है Thela Gaadi के स्टार्टअप करने वाले व्यक्ति Kapil Garg के बारे जिन्होंने ठेला गाडी का स्टार्टअप किया है बात करे इनके शुरुआती दौर के बारे में स्टार्टअप करने के दौरान इन्हें आस पास के लोगो ने काफी  डिमोटिवेट किया था की यह एक पागल व्यक्ति है ऐसा स्टार्टअप नही चलेगा नही करना चाहिए.

लेकिन Kapil Garg जी किसी की एक नही सुनी और इन्होने न की स्टार्टअप को स्टार्ट किया बल्कि अपने स्टार्टअप को करोडो के बिज़नस में success किया है और सबकी बोलती भी बैंड कर दी है इसलिए दोस्तों हम आपको Thela Gaadi Story के बारे पूरी कहानी बताने वाले है और यह भी बताएँगे की कैसे कपिल ने अपने बिज़नस को करोड़ो की कंपनी बनाई दिया है Thela Gaadi Success Story

Also Read -:

जॉब छोड़ शुरू किया था बिजनेस

Thela Gaadi के स्टार्टअप को शुरू करने के लिए Kapil Garg ने अपनी इंजीनियर की नौकरी छोड़ दी थी और इस बिज़नस को शुरू किया था और इस बिज़नस का आईडिया भी इन्हें तब हे आया था जब अपनी इंजीनियर की नौकरी कर रहे थे लेकिन उन्होंने इस स्टार्टअप के लिए अपनी जॉब छोड़ दी और उनका यह निर्णय उनकी ज़िन्दगी बदल चूका है

Thela Gaadi Success Story
Thela Gaadi Success Story

बात करे Kapil Garg के बिज़नस आईडिया के बारे में तो उन्होंने यह देखा की आजकल मार्केट में बिक रहे कपड़ो में कोई भी क्रिएटिविटी देखने के लिए नही मिलती है और मार्केट में सिर्फ और सिर्फ सिंपल क्वालिटी के कपड़े मौजूद है यह चीज़ उनके मन में तब आई थी जब वह अपने ऑफिस जाने के लिए अपने मोज़े को पहने वाले थे और यह चीज़ उनके मन में की क्यों न मोज़े पर डिजाईन बनाया जाये और इसी के बाद से उन्होंने अपनी कॉर्पोरेट जॉब छोड़ दी औरउन्होंने Thela Gaadi स्टार्टअप को शुरू कर दिया।Thela Gaadi Success Story

मोजे बेचकर कैसे बनी करोड़ो की कंपनी?

दोस्तों Thela Gaadi के शुरुवाती दौर में Kapil ने इस बिज़नस के लिए नए नए डिजाईन बनवाए और उन डिजाईन को उन्होंने मोज़े पर कड़ाई करवाई इसके बाद इन मोज़े को अपनी लोकल मार्केट म,में सेल करने के लिए उतार दिया इसके बाद इनके मोज़े पर की गई डिजाईन काफी पसंद आने लगे और इन्होने अपने स्टार्टअप के पहले साल में लाखो रूपये की सेल की.

इसके बाद Kapil ने इस स्टार्टअप में और भी डिजाईन और प्रोडक्ट्स ऐड किये जैसे की Eye Mask, Handkerchief, Boxer Shorts आदि। और इन्ही प्रोडक्ट्स की मदद से Kapil ने Thela Gaadi के स्टार्टअप को लगभग एक करोड़ो की कंपनी बना दी हैं जिसने की FY23 में लगभग 1.8 करोड़ रुपए का रेवेन्यू  generate किया हैThela Gaadi Success Story

इतने सस्ते है Thela Gaadi के प्रोडक्ट

Thela Gaadi Success Story: बात करे kapil के प्रोडक्ट्स की कीमत के बारे में उनके प्रोडक्ट्स की सबसे अच्छी बात यही है की इन्होने ने अपने प्रोडक्ट्स का प्राइस काफी सस्ता रखा है जिसके कारण लोग उनके प्रोडक्ट्स को और ज्यादा खरीदते और पसंद करते है इनके प्रोडक्ट्स के नए डिजाईन काफी जल्दी आउट ऑफ़ स्टॉक हो जाते है जिस से क हम पता लगा सकते है की उनके प्रोडक्ट्स की कितनी डिमांड है Thela Gaadi Success Story

इनके प्रोडक्ट्स के बिकने की बात करे तो इनके प्रोडक्ट्स ऑनलाइन ज्यादा बिकते है इनके प्रोडक्ट्स आप Amazon और इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है इनके सभी प्रोडक्ट्स की रेंज हमे ₹59 से लेकर ₹799 के बीच में देखने के लिए मिल जाती है रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है की इस कंपनी का revenue इस साल के अंत तक 8 करोड़ से अधिक हो सकता हैं।

FAQs- Thela Gaadi Success Story

1. Thela Gaadi का मालिक कौन है?

मित्रो ठेला गाडी के Kapil Garg जी है जिन्होंने अपनी one Man कंपनी बनाई है

2. Thela Gaadi का राजस्व कितना है?

Thela Gaadi कंपनी ने FY23 में लगभग 1.8 करोड़ रुपए का रेवेन्यू  generate किया है रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है की इस कंपनी का revenue इस साल के अंत तक 8 करोड़ से अधिक हो सकता हैं।

3. मोजे बेचकर कैसे बनी करोड़ो की कंपनी?

इनके प्रोडक्ट्स के बिकने की बात करे तो इनके प्रोडक्ट्स ऑनलाइन ज्यादा बिकते है इनके प्रोडक्ट्स आप Amazon और इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है इनके सभी प्रोडक्ट्स की रेंज हमे ₹59 से लेकर ₹799 के बीच में देखने के लिए मिल जाती है.

Leave a Comment