Rahul Tewatia Biography: जाने राहुल तेवतिया के जीवन से जुडी कुछ रोचक बाते विस्तार में!

Rahul Tewatia Biography: मित्रो खेल का मैदान एक ऐसी जगह जहाँ हर कोई मेहनत तो करता है लेकिन हमे उसमे से कुछ गिने चुने खिलाडी ही उभर कर अपनी प्रतिभा दिखाते हुए नज़र आते है दोस्तों इन्ही में खिलाडियों में से आज हम बात करने वाले है राहुल तेवतिया के बारे में जो की एक प्रतिभावान खिलाडी होने के साथ साथ काफी अच्छे आल राउंडर भी है जिन्होंने अपने खेल प्रदर्शन से अपने दर्शको को काफी प्रभावित किया है.

दोस्तों आपको बता दें की राहुल तेवतिया होम टाउन हरयाणा के लिए मैच खेलते है और वही आईपीएल में देखे तो वह राजस्थान रॉयल के लिए क्रिकेट खेलते है मित्रो हम इस आर्टिकल में राहुल तेवतिया के जीवन से जुडी कुछ रोचक जानकारी बताने वाले है अगर आप भी राहुल के जीवन से जुडी रोचक जानकारियाँ जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े Rahul Tewatia Biography

Rahul Tewatia Birth and Family

दोस्तों आपको बता दें की राहुल तेवतिया का जन्म 20 मई 1993 भारत के सीही, हरियाणा में हुआ है राहुल के पिता का नाम कृष्णपाल तेवतिया है जो की प्रोफेशन से एक वकील है उनकी माता एक का नाम प्रेमा तेवतिया जो की एक गृहिणी है और अपने घर का काम संभालती है राहुल का कहना है की शुरुवाती दौर में उनके पिता ने उनको क्रिकेट खेलने से काफी रोका था लेकिन जब उन्होंने अपनी पढाई पूरी कर ली उसके बाद से राहुल ने अपना पूरा समय क्रिकेट को दिया है और आप देख सकते है की राहुल अपने क्रिकेट करिएर में काफी आगे निकल चुके है Rahul Tewatia Biography

Rahul Tewatia Biography

Rahul Tewatia Biography and Family Details

पूरा नामराहुल तेवतिया
उपनामराहुल
जन्म तिथि20 मई 1993 
जन्मस्थानसीही, हरियाणा, भारत
धर्महिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय
भाषाहरियाणवी, अंग्रेजी, हिंदी
गृहनगरसीही, हरियाणा, भारत
विद्यालयडीएवी पब्लिक स्कूल, ध्यानानंद स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल
महाविद्यालयहरियाणा विश्वविद्यालय
शैक्षिक योग्यतास्नातक (Graduate)

Rahul Tewatia Marriage

दोस्तों आपको बता दें की राहुल तेवतिया एक विवाहित है और उन्होंने 3 फरवरी 2021 रिद्धि पन्नू नाम की लड़की से सगाई कर ली थी जो की प्रोफेशन से एक मॉडल है सगाई होने के बाद उन्होंने 29 नवंबर 2021 को राहुल ने दिल्ली के उमराव में शादी भी कर ली जिसमे की राहुल ने केवल परिवार और करीबी दोस्तों को ही आमंत्रित किया था राहुल की यह शादी एक प्रेम विवाह थी जिसमे की राहुल रिद्धि पन्नू को काफी लम्बे समय से डेट कर रहे जिसके बाद उन्होंने इस रिश्ते को शादी में बदल दिया Rahul Tewatia Biography

Rahul Tewatia Education

राहुल तेवतिया ने अपनी शुरुवाती शिक्षा अपने नजदीकी डीएवी पब्लिक स्कूल, ध्यानानंद स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल से स्कूल से पूरी की जिसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढाई करने के लिए हरियाणा विश्वविद्यालय में दाखिला ले लिए इसके जहा पर उन्होंने अपनी स्नातक (Graduate) की पढाई पूरी की और अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद उन्होंने अपनी पढाई वही पर छोड़ दी और इसके बाद उन्होंने अपना पूरा समय क्रिकेट को दिया जिसमे की उनके चाचा धर्मबीर तेवतिया ने उनको काफी प्रोत्शाहित किया और क्रिकेट के लिए उनका मनोबल भी बढाया Rahul Tewatia Biography

Rahul Tewatia Net Worth

मित्रो आपको बता दें की राहुल तेवतिया के नेट-वर्थ से जुडी हमे कोई ऑफिसियल जानकरी तो देखने के लिए नही मिलती है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मान तो राहुल की कुल नेट वर्थ लगभग 20 करोड़ रुपयों के आस पास है जिसमे की उन्हें आईपीएल नीलामी 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में लगभग 9 करोड़ रूपये देकर शामिल किया है जिसमे की उनके अच्छे और आलीशान घर और दिल्ली में स्थित बंगलो भी शामिल है Rahul Tewatia Biography

Rahul Tewatia Biography

Rahul Tewatia Records

मित्रो अगर आप भूल रहे है तो आपको याद दिलवा दें की यह वही राहुल तेवतिया है जिन्होंने 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हो रहे आईपीएल मैच में 31 गेंदों पर 53 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स को काफी उम्जीदा जीत दिलाई थी जिसमे की उन्होंने चल रहे 18वे में शेल्डन कार्टेल को 5 गेंदों में लगभग 5 छक्के मार कर राजस्थान रोयल को काफी उम्दा जीत दिलवाई थी जिसमे की इस पारी में उन्होंने चौका नही मारा था उन्होंने केवल 7 महत्वपूर्ण छक्के मारे थे

ALSO READ THIS

FAQs – Rahul Tewatia Biography

1. राहुल तेवतिया का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

दोस्तों आपको बता दें की राहुल तेवतिया का जन्म 20 मई 1993 भारत के सीही, हरियाणा में हुआ है

2. राहुल तेवतिया ने किसके साथ शादी की है ?

3 फरवरी 2021 रिद्धि पन्नू नाम की लड़की से सगाई कर ली थी जो की प्रोफेशन से एक मॉडल है सगाई होने के बाद उन्होंने 29 नवंबर 2021 को राहुल ने दिल्ली के उमराव में शादी भी कर ली जिसमे की राहुल ने केवल परिवार और करीबी दोस्तों को ही आमंत्रित किया था

3. 2024 की आईपीएल नीलामी में राहुल को किसने ख़रीदा है

2024 की आईपीएल नीलामी में राहुल को राजस्थान रॉयल्स ने लगभग 9 करोड़ रूपये देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया

Leave a Comment