Avesh Khan Biography: जाने आवेश खान की उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, Net Worth, और फैमिली से जुड़े कुछ रोचक तथ्य!

Avesh Khan Biography-दोस्तों आए दिन क्रिकेट की दुनिया में नए नए नाम जुड़ते रहते है जिसमे से कोई बल्लेबाज़ होता है तो कोई गेंदबाज़ जो की अपनी कड़ी मेहनत के बल बूते अपना नाम क्रिकेट की दुनिया में लिखवा लेता है मित्रो आज हम उन्ही खिलाडियों में से बात करने वाले है एक ऐसे भारतीय अन्तराष्ट्रीय क्रिकेटर है जो की दाएँ हाथ से तेज़ गेंदबाजी करते है जी दोस्तों आज हम बात करने वाले है.

आवेश खान के बारे में जो की घरेलु टीम मध्य प्रदेश के लिए और आईपीएल यानी के इंडियन प्रीमियम लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते है मित्रो अगर आप थोडा भी क्रिकेट में इंटरेस्ट रखते है तो आपको यह जरुर पता होगा की आवेश खान अपनी तेज़ गति की गेंदबाजी के लिए जाने जाते है जिसमे की वह लगातार लगभग 145 किमी प्रति घंटे की गति के साथ गेंबाज़ी करते है Avesh Khan Biography

Avesh Khan Birth and Family

दोस्तों आपको बता दें की की आवेश खान का जन्म 13 दिसम्बर 1996 को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था आवेश खान शुरू से ही एक मध्यवर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ था आवेश के पिता का नाम आशिक खान है जो की प्रोफेशन से एक पान की दुकान चलाया करते थे बाद में वह एक निजी कम्पनी में मेनेजर बन वही उनकी माता का नाम शविबा खान है जो की एक गृहणी है इसके अलावा आवेश का एक भाई भी है जिसका नाम असद है जो की डिजिटल मार्केटिंग का काम करते है इसके है अलावा आवेश की एक बहन भी जो की आवेश से बड़ी है उनकी शादी भी हो चुकी है Avesh Khan Biography

Avesh Khan Education

बात करे आवेश खान की शुरुवाती शिक्षा के बारे में तो उन्होंने अपनी शुरुवाती शीशा इंदौर से ही प्राप्त की है इसके अवाला अपनी अडवांस ग्रेजुएशन की पढाई भी उन्होंने इंदौर से ही की है जिसमे की उन्होंने रेनेसा कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट,इंदौर से बैचलर ऑफ़ कॉमर्स की डिग्री प्राप्त की है इसके बाद उन्होंने इसके आगे कोई भी पढ़ी नही की और अपनी पूरा ध्यान क्रिकेट पर दिया और इंदौर से ही प्रोफेशनल क्रिकेट सिखा Avesh Khan Biography

Avesh Khan Girlfriend

आवेश खान के रिलेशनशिप से जुडी हुई हमे कोई ऑफिसियल अपडेट देखने के लिए नही मिलती है लेकिन कई अलग अलग मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आवेश खान का रिलेशनशिप स्टेटस अभी सिंगल है और फिलहाल वह अपने क्रिकेट और खेल पर ध्यान दे रहे है Avesh Khan Biography

Avesh Khan Biography

Avesh Khan Net Worth

बात करे आवेश खान के नेटवर्थ के बारे में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान की कुल नेटवर्थ लगभग 25 करोड़ रूपये है जिसमे की उनकी सालाना आय लगभग 10 करोड़ रूपये है उनकी आय में मुख्य आय का स्रोत बीसीसीई से आने वालू सैलरी और आईपीएल में किया गये अलग अलग ब्रांड के लिए की गयी प्रमोशन से होती है इसके अलावा आवेश खान टी 20 क्रिकेट के लिए 3 लाख की मैच फीस चार्ज करते है.

वही बात करे आईपीएल के बारे में 2023 में लखनऊ सुपरजयंत ने आवेश खान को लगभग 10 करोड़ रुपयों में ख़रीदा था आवेश अपने परिवार के इंदौर में एक आलीशान घर में रहते है इसके अलावा आवेश खान की भारत के कई अलग अलग शहर में रियल state प्रॉपर्टी भी है Avesh Khan Biography

Interesting Facts about Avesh Khan

  • मित्रो आवेश खान का जन्म 13 दिसम्बर 1996 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था
  • आवेश खान के पास के पास एक लक्ज़री कार भी है जिसका नाम मर्सिडीज़ की SUV है
  • आवेश खान के पिता शुरू में एक पान की दूकान चलाते है और फिलहाल वह एक निजी कम्पनी में फाइनेंस मेनेजर है
  • आवेश खान ने सिर्फ 14 साल की उम्र में इंदौर के कोल्ट्स क्रिकेट क्लब में एडमिशन ले लिया था
  • आवेश खान ने फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपना टी 20 अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में देव्यु किया था
  • आवेश खान के पसंदीदी क्रिकेटर एमएस धोनी है

ALSO READ THIS

Avesh Khan Biography

FAQs -: Avesh Khan Biography

1. आवेश खान का जन्म कब और कहाँ हुआ है ?

दोस्तों आपको बता दें की की आवेश खान का जन्म 13 दिसम्बर 1996 को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था आवेश खान शुरू से ही एक मध्यवर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ था

2. क्या आवेश खान किसी के साथ रिलेशनशिप में है ?

आवेश खान के रिलेशनशिप से जुडी हुई हमे कोई ऑफिसियल अपडेट देखने के लिए नही मिलती है लेकिन कई अलग अलग मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आवेश खान का रिलेशनशिप स्टेटस अभी सिंगल है और फिलहाल वह अपने क्रिकेट और खेल पर ध्यान दे रहे है

3. आवेश खान ने अपनी शिक्षा कहाँ तक पूरी की है ?

बात करे आवेश खान की शुरुवाती शिक्षा के बारे में तो उन्होंने अपनी शुरुवाती शीशा इंदौर से ही प्राप्त की है इसके अवाला अपनी अडवांस ग्रेजुएशन की पढाई भी उन्होंने इंदौर से ही की है जिसमे की उन्होंने रेनेसा कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट,इंदौर से बैचलर ऑफ़ कॉमर्स की डिग्री प्राप्त की है

Leave a Comment